Movie prime

हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी, जहां राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक में कोयला और लौह अयस्क पर सेस बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। अनुमान है कि कोयले पर सेस की मौजूदा दर 100 रुपये प्रति मीट्रिक टन से बढ़ाकर 250 रुपये की जा सकती है, जबकि लौह अयस्क पर यह दर 100 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति मीट्रिक टन किए जाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है।

इस बढ़ोतरी का उद्देश्य राज्य के राजस्व में वृद्धि करना है, जिससे सरकार ने एक वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव के अलावा भी कई अहम नीतियों पर चर्चा की संभावना है, जो झारखंड के आर्थिक और विकासात्मक पहलुओं को प्रभावित कर सकती हैं।