Movie prime

ED अधिकारियों के साथ PMLA कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन

 
पेशी के दौरान ईडी की ओर से हेमंत से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड का आग्रह किया जाएगा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासी भूचाल आ गया है। झारखंड पर मंडरा रहे इस राजनीतिक संकट के बीच, महागठबंधन (जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस) अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जाएगा। सर्किट हाउस में दो ट्रैवलर और एक बस खड़ी है। इसके अलावा, बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर दो चार्टर्ड विमान भी पहुँच चुके हैं। बताते चलें कि, विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सहित 5 MLA रांची में रहेंगे, जो हालात पर नजर रखेंगे।

इधर, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी हेमंत सोरेन को लेकर PMLA कोर्ट पहुंच चुके हैं। अधिकारियों के साथ कोर्ट में प्रवेश करते समय पूर्व मुख्यमंत्री हाथ हिला कर समर्थकों का अभिवादन करते दिखे। बताते चलें कि, पेशी के दौरान ईडी की ओर से हेमंत से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड का आग्रह किया जाएगा। वहीं, हेमंत सोरेन की पेशी के मद्देनज़र रांची सिविल कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए हैं।