Movie prime

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में तीसरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद, उनके मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो गया है। सोमवार शाम राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इन 11 मंत्रियों में से तीन ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने पहली बार शपथ ली है। पूर्व में पांच महीने के लिए मुख्यमंत्री रह चुके चम्पाई सोरेन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। पहली बार मंत्री बने विधायकों में इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय का नाम प्रमुख है। सभी मंत्रियों ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग : 
1. चम्पाई सोरेन
– जल संसाधन विभाग
– जल एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
2. रामेश्वर उरांव
– वित्त विभाग
– योजना एवं विकास विभाग
– वाणिज्य-कर विभाग
– संसदीय कार्य विभाग
3. सत्यानन्द भोक्ता
– श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
– उद्योग विभाग
4. बैद्यनाथ राम
– स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
– उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
5. दीपक बिरुआ
– अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग
– परिवहन विभाग
6. बन्ना गुप्ता
– स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
– खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
7. इरफान अंसारी
– ग्रामीण विकास विभाग
– ग्रामीण कार्य विभाग
– पंचायती राज विभाग
8. मिथिलेश कुमार ठाकुर
– पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
9. हफीजुल हसन
– अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
– निबंधन विभाग
– पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
– नगर विकास एवं आवास विभाग
10. बेबी देवी
– महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
11. दीपिका पाण्डेय सिंह
– कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
– आपदा प्रबंधन विभाग