Movie prime

ई-मोबिलिटी में वैश्विक साझेदारी की ओर झारखंड, स्वीडन के EVS38 सम्मेलन में हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण

ई-मोबिलिटी में वैश्विक साझेदारी की ओर झारखंड, स्वीडन के EVS38 सम्मेलन में हेमंत सोरेन को मिला आमंत्रण

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वीडन के गोथेनबर्ग में होने वाले प्रतिष्ठित ईवीएस38 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण गोथेनबर्ग एबी (यूरोपीय उद्यमशीलता क्षेत्र 2020) की अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रमुख मिस कैटरीना क्लास और ईवीएस38 के आयोजकों की ओर से दिया गया है।

सम्मेलन 19 से 22 जून 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें दुनिया भर से ई-मोबिलिटी क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और सहयोग के अवसरों पर चर्चा होगी। इसमें झारखंड की सक्रिय भागीदारी पर भी विचार किया जाएगा, जिससे राज्य में ई-मोबिलिटी और हरित तकनीक को बढ़ावा देने के नए रास्ते खुल सकते हैं।