Movie prime

हेमंत सोरेन को राजभवन से आया बुलावा, सरकार बनाने का मिलेगा न्योता

एक बार फिर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच, राजभवन पूरी तरह से एक्शन मोड में है। ऐसा माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय करने के लिए राजभवन ने आज इंडिया गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया है। हेमंत सोरेन जल्द ही राजभवन पहुंचने वाले हैं। उन्हें राजभवन से बुलावा मिल गया है और संभवतः अब उन्हें सरकार बनाने का न्योता भी मिल सकता है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता को भी राजभवन बुलाया गया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 7 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है और उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उम्मीद है कि आज राजभवन में यह तय हो जाएगा कि हेमंत सोरेन किस दिन शपथ लेंगे।