हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात, शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने का दिया निमंत्रण
Updated: Nov 26, 2024, 18:09 IST
झारखंड में अपनी सरकार को लगातार दूसरी बार सत्ता में लाने वाले मुख्यमंत्री-नामित हेमंत सोरेन ने आज अपनी पत्नी और झामुमो नेता कल्पना सोरेन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हेमंत सोरेन ने कांग्रेस, राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन बनाकर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए पर बड़ी जीत हासिल की है।
हेमंत सोरेन जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर दूसरी बार राज्य का नेतृत्व करेंगे। यह जीत झामुमो और उसके सहयोगियों के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि यह पहली बार है जब गठबंधन ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है।