Movie prime

हेमंत सोरेन ने चौथी बार संभाली झारखंड की कमान, केजरीवाल और राहुल समेत महागठबंधन के प्रमुख नेता रहे मौजूद, यहां देखें VIDEO

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टाल दिया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। इस ऐतिहासिक समारोह में विपक्षी गठबंधन INDIA के 10 दलों के 18 प्रमुख नेता शामिल हुए। इनमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव जैसे बड़े नाम मौजूद रहे।

पिता शिबू सोरेन को हाथ पकड़कर मंच तक ले गए हेमंत 
शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता और JMM के संस्थापक शिबू सोरेन का हाथ थामकर मंच तक पहुंचाया। इस भावुक क्षण ने समारोह में मौजूद लोगों का ध्यान खींचा। हेमंत ने कहा, "आज का दिन झारखंड के इतिहास में खास जगह बनाएगा। हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है। हमें तोड़ा या दबाया नहीं जा सकता। झारखंडी कभी झुकते नहीं।"

चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सत्ता पर कब्जा
23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में JMM के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन ने झारखंड की 81 सीटों में से 56 पर कब्जा जमाया। JMM को 34, कांग्रेस को 16, RJD को 4 और माले को 2 सीटें मिलीं।

कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर रस्साकशी
हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार में देरी का कारण कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने स्पष्ट किया कि विस्तार की प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी। फिलहाल पार्टी में मंत्री पद के बंटवारे पर चर्चा जारी है