Movie prime

हेमंत सोरेन की रिमांड का आखिरी दिन, ईडी कोर्ट में होगी पेशी

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिमांड आज आखिरी दिन है। आज उन्हें फिर से ईडी अदालत में पेश किया जाएगा। विदित हो कि, हेमंत सोरेन को 3 फरवरी को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया था। गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी की रात को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सात से आठ घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस पर हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है और 12 फरवरी को सुनवाई की तारीख तय की गई है। वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई केस बनता ही नहीं है। 

विधानसभा में चंपाई सरकार के विश्वासमत के दौरान हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा था। साथ ही उन्होंने राज्यपाल पर भी हमला बोला था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि, उनकी गिरफ्तारी में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है।