Movie prime

हेमंत सोरेन ने हासिल किया विश्वासमत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष 45 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 0 वोट डाले गये। इसके साथ ही विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। 

गौरतलब है कि 28 जून को हेमंत सोरेन जेल से रिहा हुए थे। 3 जुलाई को चंपाई सोरेन ने इस्तीफा दिया था और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। 5 जुलाई को हेमंत सोरेन ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। वहीं सदन में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बेरोजगारी और अपराध के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार जिस रोजगार के दावे को लेकर सत्ता में आई, उसे पूरा नहीं किया गया।

 बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज चौथी बार विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2010 और जुलाई 2013 में बतौर उपमुख्यमंत्री और सितंबर 2022 में बतौर सीएम सदन में विश्वास प्रस्ताव जीता था। हेमंत सोरेन को विश्वास मत हासिल करने के लिए 38 मत की जरूरत है। उनके पास अभी 46 विधायक हैं। सरकार को पूरा भरोसा है कि वह आसानी से शक्ति परीक्षण में सफल होगी।