PMLA की धारा 19 के तहत हेमंत सोरेन के सहयोगी भानु प्रताप गिरफ्तार
Feb 3, 2024, 18:27 IST
आज हेमंत सोरेन के सहयोगी भानु प्रताप प्रसाद को PMLA की धारा 19 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज दिया गया था। वहीं आज हेमंत सोरेन के सहयोगी भानु प्रताप प्रसाद को PMLA की धारा 19 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। भानु प्रताप की रिमांड पर अब 5 फरवरी को सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट पर भानु प्रताप को अदालत में पेश किया गया। बताते चलें कि, जमीन घोटाले में भानु प्रताप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तारी हुई है।