Movie prime

हेमंत सोरेन की हस्तक्षेप याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने ईडी से माँगा जवाब

 
पूर्व मुख्यमंत्री की हस्तक्षेप याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी थी। उन्होंने इसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। पूर्व मुख्यमंत्री की हस्तक्षेप याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हुई सुनवाई में जस्टिस एस चंद्रशेखर ने प्रवर्तन निदेशालय से जवाब माँगा है। ईडी के हाईकोर्ट की तरफ से 9 फरवरी तक जवाब देने को कहा गया है। याचिका पर 9 फरवरी को ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा। 12 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई है।

गौरतलब है हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत 5 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर हैं। हेमंत सोरेन द्वारा दायर हस्तक्षेप याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई केस नहीं बनता है। राजनीतिक विद्वेष के कारण उनकी गिरफ्तारी की गई है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी गलत और नियमों के खिलाफ है। ईडी की पांच दिनों की रिमांड को भी उन्होंने चुनौती दी है।