Movie prime

पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ देखें जाने की बातें आयी सामने, हाई अलर्ट जारी

बाघ देखें जाने की खबर के बाद पलामू टाइगर रिजर्व ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं वन विभाग की टीम पदचिन्ह के आधार पर बाघ को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। आशंका है कि बाघ जवान है और वह अभी तक कई मवेशियों को मार कर खा गया है। जिस इलाके में बाघ को देखे जाने का शोर मचा है, उस इलाके में पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी कैंप कर रहे हैं। यह इलाका गुजरे कई दशकों तक नक्सलियों का गढ़ रहा। पहली बार इस इलाके में बाघ देखें जाने की बातें सामने आयी है।

पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने मीडिया को बताया कि बाघ को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाघ पुराना है या इलाके में नया दाखिल हुआ है, यह वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट के रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल उसके बाल समेत कई सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बाघ ने अभी तक कई मवेशियों का शिकार किया है। यह इलाका झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व और MP के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का हिस्सा है।