हिमंता और रघुबर की मुलाकात ने झारखंड की राजनीति में मचाई हलचल
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से भुवनेश्वर राजभवन में मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर हिमंता बिस्व सरमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर साझा की और लिखा कि उन्हें ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से मिलने का सौभाग्य मिला।
At the Raj Bhavan in Bhubaneswar, I had the pleasure to call upon the Hon’ble Governor of Odisha Shri @dasraghubar ji. pic.twitter.com/1iIJrLLN1p
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 27, 2024
इस पोस्ट ने झारखंड की राजनीति में नई अटकलों को जन्म दिया है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में। माना जा रहा है कि भाजपा अक्टूबर के पहले सप्ताह में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी, और इस मुलाकात को चुनावी रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पुरानी सीट पर जेडीयू अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, जहां से वर्तमान में सरयू राय विधायक हैं। इस सीट पर जेडीयू के टिकट पर फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी है, जिससे सीट को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है।