गृह रक्षकों को मिला बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जताया आभार
झारखंड के गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समान दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक मिलने की खबर से उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। इसी उत्साह में वे ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। गृह रक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा उपहार है।
इस मौके पर CM हेमंत सोरेन ने कहा, "गृह रक्षक राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं और उनकी देखभाल करना हमारा दायित्व है। हर किसी को सम्मान और अधिकार के साथ जीने का अधिकार है, और हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।" मुख्यमंत्री ने गृह रक्षकों की मांग को स्वीकारते हुए उन्हें पुलिस कर्मियों के बराबर दैनिक पारिश्रमिक देने का वादा पूरा किया।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को अपने जन्मदिन के अवसर पर CM हेमंत सोरेन ने गृह रक्षकों को 500 रुपये प्रतिदिन की जगह 1088 रुपये प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस अवसर पर उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। गृह रक्षकों ने इसे उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा है।