Movie prime

ईडी दफ्तर पहुंचे आईएएस मनीष रंजन, टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूछताछ जारी

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में हुये टेंडर कमीशन घोटाला मामले में विभाग के पूर्व सचिव IAS मनीष रंजन ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। मनीष रंजन से आज पुनः टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूछताछ होगी। गौरतलब है कि, 28 मई को हुई पूछताछ के दौरान आईएएस मनीष रंजन द्वारा दिए गए जवाबों से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुये। साथ ही कई सवालों पर मनीष ने चुप्पी साध रखी थी। वहीं मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े सवालों में वह उलझ गए थे।

मनीष ने खुद को बताया था ईमानदार अधिकारी
इस पूछताछ के दौरान मनीष रंजन ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने खुद को ईमानदार अधिकारी बताया। पिछली पूछताछ के दौरान कहा कि वे विभाग के किसी भी आरोपी अधिकारियों को नहीं छोड़ते हैं, लेकिन जब आलमगीर आलम के साथ उनके संबंध को लेकर सवाल किया गया तो वे उलझ गए। इतना ही नहीं गिरफ्तार चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से मिली सूचना के आधार पर जब सवाल किए गए तब भी उन्होंने चुप्पी साध ली।