सिमडेगा में डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

सिमडेगा जिले में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कस दी है। गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज पुलिस ने कुरडेग रोड पर छापेमारी कर एक ट्रक को रोका, जिसमें 1500 से अधिक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह ट्रक गोवा से नेपाल जा रहा था। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान महाराष्ट्र निवासी निकदानी और सागर पवार के रूप में हुई है।
एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार और एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव नयन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि शराब परिवहन के लिए प्रस्तुत किया गया परमिट फर्जी था। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
तीन दिन में दूसरी बड़ी बरामदगी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इसी तरह की एक बड़ी कार्रवाई में एक करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की गई थी। महज तीन दिन के अंदर तस्करों पर की गई यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एक्साइज सुप्रिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और इस मामले की गहन जांच की जा रही है।
