धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय भाजपा में हुए शामिल
Nov 16, 2024, 15:55 IST
धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। साथ ही उन्होंने धनवार विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को समर्थन देने का ऐलान किया।
बताते चलें कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के घर पहुंच कर बैठक की। इस दौरान उन्होंने निरंजन राय से नामांकन वापस लेने की बात कही। दरअसल निरंजन की लोकप्रियता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि उनकी उम्मीदवारी से भाजपा को सीधा नुकसान होगा.