धनवार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के पास है करोड़ो की संपत्ति, शपथ पत्र में हुआ खुलासा

झारखंड विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें धनवार सीट से राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशी निरंजन राय सुर्खियों में हैं। निरंजन राय ने गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। पहले बीजेपी से जुड़े रहे निरंजन राय इस बार पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट होकर बगावत पर उतर आए हैं। एक समय बाबूलाल मरांडी के करीबी माने जाने वाले निरंजन, इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन पार्टी ने इस सीट से मरांडी को ही उम्मीदवार घोषित किया, जिससे नाराज होकर निरंजन राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया।
137 करोड़ की संपत्ति के मालिक
चुनाव आयोग को जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार, निरंजन राय के पास कुल 137.36 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनकी सालाना आय 13.05 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि उनकी पत्नी की आय 38.29 लाख और बच्चों की आमदनी 3.16 करोड़ रुपये है। उनके नाम पर कुल 130.80 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 6.11 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज है। निरंजन राय के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, जिससे उनकी छवि साफ-सुथरी मानी जा रही है।

बीजेपी की मान-मनौव्वल में जुटे रविंद्र राय
निरंजन राय को निर्दलीय चुनाव से हटाने के लिए बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय को जिम्मेदारी सौंपी है। रविंद्र राय और निरंजन राय के पुराने संबंध हैं और दोनों ही भूमिहार जाति से आते हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि रविंद्र उन्हें मना लेंगे। इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी निरंजन राय को मनाने उनके घर पहुंचे थे। हालांकि, निरंजन राय अब तक अपने फैसले पर अडिग हैं और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय ले चुके हैं, जिससे बीजेपी के लिए चुनौती खड़ी हो गई है।