Movie prime

ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिया जवाब, जानिए एयर स्ट्राइक के समर्थन में झारखंड के नेताओं ने क्या कहा

भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस विशेष सैन्य कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर" का नाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस मिशन में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है।
इस ऑपरेशन को लेकर झारखंड की सियासी हलचल भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार, और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई प्रमुख नेताओं ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सेना की इस कार्रवाई का समर्थन किया है और इसे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है।


 

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए तीखे शब्दों में लिखा— “पाकिस्तान का झूठ, दो मिनट में हकीकत में बदल गया। ये 56 इंच के सीने वाले मोदी जी का भारत है, जो घर में घुसकर भी मारेगा और बोलकर भी मारेगा। सेना की ताकत को चुनौती देना मूर्खता है। देश के अंदर बैठे सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जहरीला प्रचार फैलाने वालों को चेतावनी है, सोच-समझकर बोलें, वरना…”
इसी तरह बीजेपी नेता सीपी सिंह ने भी लिखा— “यह नया भारत है, जो दुश्मनों के घर में घुसकर हमला करता है।”
बाबूलाल मरांडी ने आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा— “अब समय आ गया है कि आतंकवाद की आखिरी बची ज़मीन को भी ध्वस्त कर दिया जाए।”


 


 

भारत की इस निर्णायक कार्रवाई ने न केवल आतंकवादियों को जवाब दिया, बल्कि देशवासियों में एक बार फिर सुरक्षा और गर्व की भावना भी जागृत कर दी है।