Movie prime

JAC बोर्ड: मैट्रिक की परीक्षा में अभिजीत शर्मा बने टॉपर, बनना चाहते IAS

 

Ranchi: कामयाब होने का जुनून, मुझे कुछ इस कद्र चढ़ा, कि मैंने अपने क़दमों को, अपनी मंजिल पर पहुंचा कर ही रखा, यह कहावत अभिजीत शर्मा पर फिट बैठता है। झारखंड बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा अभिजीत शर्मा ने टॉप किया है। अभिजीत के पिता बढ़ई हैं और जैक का स्टेट टॉपर बनना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। दरअसल आज झारखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ है। अभिजीत शर्मा को 500 अंकों की परीक्षा में से 490 अंक मिले हैं। अभिजीत बिष्टुपुर स्थित रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल के छात्र हैं। 

अभिजीत शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पढ़ाई करने और आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। अभिजीत शर्मा ने बताया कि मुझे खुशी है कि मैंने परीक्षा में अच्छा स्कोर किया। अब, मेरा लक्ष्य एक आईएएस अधिकारी बनना है। मेरे पिता अखिलेश शर्मा बढ़ई हैं और मेरी मां एक गृहिणी हैं। पिताजी, जीवनयापन के लिए डोर-टू-डोर सेवाएं देकर कुर्सियों की मरम्मत करते हैं।