जेल में बंद सीओ मुंशी राम ने कोर्ट से लगायी जमानत की गुहार, 20 जनवरी को होगी सुनवाई
रिश्वतखोरी के मामले में जेल में बंद सदर सीओ मुंशी राम ने विशेष एसीबी कोर्ट से जमानत की याचिका दाखिल की है। यह याचिका अदालत में दायर की गई है, जिस पर सुनवाई 20 जनवरी को होगी। पिछले गुरुवार को एसीबी की टीम ने मुंशी राम को 37 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उन्हें एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने मुंशी राम के मोरहाबादी स्थित फ्लैट पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 11.42 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। बताया गया कि एक जमीन के सीमांकन के लिए सीओ ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह सौदा 37 हजार रुपये में तय हुआ था। वहीं शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से पहले एसीबी को सूचना दी थी। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर मुंशी राम को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।