जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के हथियार नेटवर्क का खुलासा, बाहरी राज्यों से मिल रही मदद

झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा भले ही जेल में बंद हो, लेकिन उसका गैंग लगातार सक्रिय बना हुआ है। बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से उसे आर्थिक और हथियारों की आपूर्ति में मदद मिल रही है। इन राज्यों में बैठे उसके करीबी लोग गैंग की फंडिंग और हथियार सप्लाई की व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे झारखंड में उसका आपराधिक नेटवर्क मजबूत बना रहे।
रिमांड पर हुआ खुलासा, बाहरी राज्यों से जुड़ा कनेक्शन
रांची पुलिस और झारखंड एटीएस ने सुजीत सिन्हा को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया और इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पूछताछ में सुजीत ने अपने उन सहयोगियों के नाम बताए जो उसकी गैंग को हथियार और आर्थिक सहायता मुहैया करा रहे हैं। इसके अलावा, उसने यह भी कबूल किया कि उसकी अवैध कमाई को कुछ सफेदपोश बिजनेस में निवेश कर रहे हैं। एटीएस को इस मामले में बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली है।

हथियार सप्लायरों पर निगरानी, अन्य राज्यों से समन्वय
सुजीत के गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के सप्लायरों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। झारखंड एटीएस अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर रही है ताकि इनपर कड़ी कार्रवाई की जा सके। रांची पुलिस ने सुजीत को लेकर उन इलाकों का निरीक्षण भी किया जहां से रंगदारी की मांग की गई थी या फिर गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं।
गिरोह के सदस्यों की पहचान, सर्विलांस तेज
पूछताछ के दौरान एटीएस को सुजीत के नए और पुराने सहयोगियों की पूरी लिस्ट मिल गई है। इन सभी संदिग्धों को सर्विलांस पर रखा गया है ताकि गिरोह के हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा के अनुसार, अब बाहरी राज्यों से जुड़े अपराधियों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है ताकि गैंग पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा सके।