Movie prime

जमशेदपुर में अपराध पर शिकंजा, 12 घंटे की विशेष पुलिस कार्रवाई में 77 फरार वारंटी गिरफ्तार

जमशेदपुर को अपराधमुक्त बनाने के अभियान में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर शनिवार रात 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक पूरे 12 घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 77 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे और अदालत द्वारा इनके खिलाफ वारंट जारी किए गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित थानों में लाकर पूछताछ की गई और औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कुछ मामलों में आरोपियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जिले भर के थानों की अहम भूमिका
इस विशेष अभियान में बर्मामाइंस थाना ने तीन, उलीडीह ने सात, सिदगोड़ा ने पांच, बागबेड़ा ने छह, परसुडीह ने चार, मानगो ने दो, कदमा ने चार, सोनारी ने एक, सीतारामडेरा ने चार और एमजीएम थाना ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर सफलता दर्ज की।

दागियों और फायरिंग के आरोपियों का किया गया सत्यापन
इसी अभियान के तहत जिले में सक्रिय 365 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और 159 पुराने फायरिंग आरोपियों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया। पुलिस टीमों ने इनके घर पहुंचकर उनकी मौजूदा गतिविधियों, पेशा, पता और संपर्क नंबर जैसी जानकारी इकट्ठा की। साथ ही इनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की गई कि वे फिलहाल किन गतिविधियों में शामिल हैं।

होटलों और लॉजों में भी चली तलाशी अभियान
एसएसपी के निर्देश पर जिले के 125 होटलों और लॉजों में भी छापेमारी की गई। वहां ठहरे मेहमानों की पहचान की गई और उनके दस्तावेजों की जांच की गई। होटल रजिस्टर चेक कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या फरार अपराधी होटल में छिपा न हो।