Movie prime

जमशेदपुर : 90 हज़ार लोगों को मिलेगी अबुआ आवास की पहली क़िस्त, मुख्यमंत्री करेंगे स्वीकृति पत्र का वितरण

आज जमशेदपुर के गोपाल मैदान में अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रमंडल स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल होंगे। इस बाबत कल डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बताते चलें कि, आज के इस समारोह में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के लाभुक शामिल होंगे। 
 
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले से 1 लाख 30 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसे सत्यापित करने के बाद 90000 लाभुकों का चयन हुआ है। प्रथम चरण में पूर्वी सिंह जिले से 8138, पश्चिम सिंहभूम से 10252 तथा सरायकेला खरसावां के 6437 लाभुकों को अबुआ आवास योजना आवंटित करते हुए प्रथम किश्त जारी की जाएगी। प्रथम किस्त में तीस हजार रुपए, दूसरे किस्त में पचास हजार रूपए, तीसरे किस्त में एक लाख रुपए तथा चौथे और अंतिम किस्त के रूप में 20 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से लाभुकों को लेकर आने वाले वाहनों की पार्किंग चिन्हित की गई है, ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। वहीं कार्यक्रम को लेकर नो एंट्री में भी परिवर्तन किया गया है। कार्यक्रम के दिन सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी, ताकि कार्यक्रम शांति पूर्ण सम्पन्न हो सके।