जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ के पूर्व नेता हेमंत पाठक ने समर्थकों संग थामा जदयू का दामन, विधायक सरयू राय रहे उपस्थित

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में रविवार को एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में आजसू छात्र संघ के पूर्व जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनता दल (यूनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता और विधायक सरयू राय की उपस्थिति रही।
पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में लक्ष्मण बाग, साहेब भागती, साकेत सरकार, जगदीप सिंह, अभिमन्यु सिंह, गोपाल लोहार, मंटू सतुआ, राहुल गुप्ता, शेख शाहीन सुल्ताना, शुभम कुमार, सूरज सिंह, रितेश कुमार, रोशन कुमार, उत्तम सत्या, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, चेतन मेहरा, पवन भागती और भीम सरकार शामिल हैं। जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
विधायक सरयू राय ने इस अवसर पर कहा कि हेमंत पाठक ने छात्र राजनीति के माध्यम से जमशेदपुर में एक मजबूत पहचान बनाई है और उनके जदयू में आने से जनहित के कार्यों को गति मिलेगी। कार्यक्रम में जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, कौशल कुमार, नीरज सिंह, पिंटू सिंह और मुन्ना सिंह भी उपस्थित रहे। संचालन विजय सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन हेमंत पाठक ने दिया।

भाषाई विविधता को सम्मान देने की मांग
वहीं इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड में बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषाएं—जैसे मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथिली, हो, मुंडारी, संताली आदि—सभी को समान दर्जा और सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जदयू जमशेदपुर में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित कर मतभेदों को संवाद के जरिए हल करने के पक्ष में है।