जमशेदपुर : नेचुरल स्माइल फाउंडेशन की अनूठी पहल, स्लम बस्ती के बच्चों ने स्विमिंग पूल में जमकर की मस्ती

जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नेचुरल स्माइल फाउंडेशन ने गर्मी की छुट्टियों को खास बनाने की एक सराहनीय पहल की है। संस्था ने म बस्ती के करीब 100 बच्चों को जमशेदपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराई। रविवार को इस विशेष अभियान का समापन बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देकर किया गया, जहां बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया और हँसी-खुशी के पल बिताए।
जहां एक ओर संपन्न परिवारों के बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे पर निकलते हैं, वहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे ऐसी खुशियों से अक्सर वंचित रह जाते हैं। इसी अंतर को कम करने के उद्देश्य से नेचुरल स्माइल फाउंडेशन ने यह ज़िम्मेदारी उठाई और इन बच्चों को बाहर की दुनिया से रूबरू कराया।

पहले दिन संस्था ने बच्चों को स्थानीय पर्यटन स्थलों की सैर कराई, जिससे उनके चेहरों पर खुशियों की चमक लौट आई। दूसरे दिन बच्चों को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित स्विमिंग पूल में तैराकी सिखाई गई। कई बच्चों ने पहली बार स्विमिंग पूल देखा, जिससे उनके अंदर विशेष उत्साह देखने को मिला।
समापन समारोह में उन बच्चों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने विशेष उत्साह और अनुशासन का परिचय दिया। बच्चों के चेहरे पर जो संतोष और आनंद की झलक दिखी, वह इस पहल की सच्ची सफलता को दर्शाता है।