Jamshedpur: गैरेज में लगी आग लगने से तीन बाइक समेत अन्य सामान जलकर खाक
May 23, 2023, 15:52 IST

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती स्थित एक गैरेज में सोमवार की देर रात आग लग गयी। इस घटना में गैरेज में रखे तीन साइकिल, तीन बाइक समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये। इससे गैरेज मालिक जगन्नाथ महतो को लाखों का नुकसान हुआ है। जगन्नाथ महतो ने बताया कि सोमवार की रात वे गैरेज में गाड़ियों को खड़ी कर पास ही स्थित घर पर चले गए। थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने उन्हें फोन पर आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद वह भागते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग जब तक कुछ कर पाते तब तक गैरेज में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की एक दमकल घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जगन्नाथ महतो के अनुसार आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, परंतु अगलगी की इस घटना में उन्हें चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।