मतगणना केंद्र पर जयराम के समर्थकों ने जमकर काटा बवाल
Jun 4, 2024, 16:24 IST
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। दरअसल जयराम के समर्थकों ने हार की स्थिति को भांपते हुये मतगणना केंद्र के समीप आजसू के समर्थकों के साथ भीड़ गये। इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। दोनों समर्थकों के बीच तनातनी को देख पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन उग्र समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। तब पुलिस प्रशासन ने आसूं गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज भी किया। बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश सहित चास एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी सहित अन्य पुलिस बलों ने मोर्चा संभाले हुए हैं, स्थिति नियंत्रण में है।