Movie prime

झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला मामले में अगली सुनवाई 19 जून को

झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुयी। इस दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आयोग की रिपोर्ट, शपथ पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 19 जून को होगी।  

बताते चलें कि, मामले में पिछली सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया था कि मामले की जांच को लेकर पहले जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की अध्यक्षता वाली वन मैन कमिशन बनी थी. उस कमिटी ने जांच के बाद राज्यपाल को साल 2018 में रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके आधार पर राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को एक्शन लेने का निर्देश दिया था। हालांकि साल 2021 के बाद से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। राज्यपाल के दिशा निर्देश के बावजूद भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस मामले को लंबा खींचा जा रहा है। मामले में देरी होने से गलत तरीके से चयनित होने वाले अधिकारी सेवानिवृत हो जाएंगे।