Movie prime

झारखंड विधानसभा बजट सत्र: अनुदान मांगों पर बहस, केंद्र पर बकाया राशि को लेकर तीखी नोकझोंक

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू हो चुकी है, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा होगी। आज के सत्र में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और जल संसाधन विभाग से जुड़े प्रश्नों पर चर्चा होगी।

बीते दिन बजट चर्चा के दौरान केंद्र सरकार के पास झारखंड की 1.36 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि का मुद्दा सदन में गर्माया रहा। विधायक कल्पना सोरेन ने इस विषय को उठाया, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। इसके अलावा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जुड़े राशि गबन के मामलों पर भी सवाल उठाए गए, जिससे सदन में हंगामे का माहौल बन गया।