झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने नामांकन दाखिल किया
Oct 28, 2024, 13:28 IST
डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने डुमरी अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की। बेबी देवी ने बताया कि दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी डुमरी पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
गौरतलब है कि डुमरी विधानसभा सीट JMM की प्रतिष्ठा की सीट मानी जाती है, क्योंकि यहां पिछले पांच चुनावों में JMM का दबदबा रहा है। इस सीट पर चार बार विधायक रहे जगरनाथ महतो के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बेबी देवी ने आजसू की यशोदा देवी को हराकर जीत हासिल की थी।
बताते चलें कि डुमरी से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी भी मैदान में हैं, जिससे इस सीट पर मुकाबला और भी रोचक हो गया है।