झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है, जिसमें उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस बार चुनाव आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से नामांकन की सुविधा प्रदान की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि के अनुसार, उम्मीदवार ऑनलाइन नॉमिनेशन एप के जरिए भी अपना फॉर्म भर सकते हैं, जिसके लिए आरओ कार्यालय में विशेष व्यवस्था की गई है। नामांकन प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जहां नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे में सिर्फ तीन गाड़ियों की अनुमति होगी।
प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोग ही जा सकेंगे। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये और एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5,000 रुपये जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन पत्र भरने के लिए प्रत्याशियों को कम से कम 10 लोगों का प्रस्ताव आवश्यक है।
साथ ही, उम्मीदवारों को अपने आपराधिक मामलों की जानकारी फार्म 26 में देनी होगी, जिसे उन्हें कम से कम 3 अखबारों में प्रकाशित भी कराना अनिवार्य है। चुनाव आयोग को खर्च का ब्योरा भी देना होगा, और किसी भी प्रकार की त्रुटि या गलत जानकारी देने पर नामांकन रद्द किया जा सकता है।