Movie prime

झारखंड विधानसभा चुनाव: आजसू ने जारी की तीसरी सूची, डुमरी से यशोदा देवी को मैदान में उतारा

आजसू पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने तीसरे उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है। इस सूची में डुमरी विधानसभा सीट से यशोदा देवी को टिकट दिया गया है, जो झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता रहे दिवंगत दामोदर महतो की पत्नी हैं। डुमरी सीट पर उनका मुकाबला झामुमो की बेबी देवी और जेएलकेएम के युवा नेता जयराम महतो से होगा।
एनडीए गठबंधन के तहत आजसू को 10 सीटें मिली हैं, जिसमें गिरिडीह जिले की डुमरी सीट भी शामिल है। इस सीट के लिए आजसू के तीन प्रमुख नेताओं - दुर्योधन महतो, यशोदा देवी और बैजनाथ महतो - ने दावेदारी जताई थी। आखिरकार, पार्टी ने यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारने का फैसला किया है।
इससे पहले, आजसू ने अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 10 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। इस सूची में सिल्ली से सुदेश महतो, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति भगत, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, मांडू से निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ से अजहर इस्लाम को टिकट दिया गया था।
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना की तारीख 23 नवंबर निर्धारित की गई है।