Ranchi: विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मंत्री बेबी देवी को विधायक के रूप में दिलायी शपथ
Sep 26, 2023, 15:01 IST
झारखंड विधानसभा में डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मद्यनिषेध मंत्री बेबी देवी ने मंगलवार को विधायक के रूप में शपथ ली। उन्हें विधानसभा स्पीकर रवींद्रवीं नाथ महतो ने शपथ दिलाई. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन के कारण डुमरी में उपचुनाव हुआ था. इसमें उनकी पत्नी बेबी देवी ने एनडीए कैंडिडेट यशोदा देवी को हराया था।