झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर लिये जायेंगे फैसले
Jun 4, 2025, 13:03 IST

झारखंड मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार, 4 जून 2025 को शाम 4:00 बजे निर्धारित की गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में संपन्न होगी।
इस बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक, विकासात्मक और नीतिगत मसलों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है। विभिन्न विभागों द्वारा एजेंडा तैयार किया जा रहा है, जिसे बैठक के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा। यह बैठक राज्य की नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है।