Movie prime

गढ़वा हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही, जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।


बताते चलें कि गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना गांव में स्थित एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।