मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया नये मुख्यमंत्री आवास का भूमि पूजन
May 12, 2025, 14:19 IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ नए मुख्यमंत्री आवास के निर्माण की आधारशिला रखी। इस मौके पर उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं। शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नया मुख्यमंत्री आवास अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इसे पर्यावरण के अनुकूल रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही इसमें राज्य की सांस्कृतिक विरासत की भी झलक देखने को मिलेगी। सुरक्षा के तमाम मानकों को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया जाएगा, जिससे यह आवास न केवल सुविधाजनक, बल्कि सांस्कृतिक और संरचनात्मक दृष्टि से भी विशिष्ट बन सके।
