Movie prime

झारखंड के युवाओं को 25 देशों में मिलेगी नौकरी, सरकार ने तीन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से की साझेदारी

झारखंड के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल अब राज्य के युवा जापान, सऊदी अरब समेत 25 देशों में नौकरी कर सकेंगे। राज्य सरकार ने तीन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ करार किया है, जिसमें सऊदी अरब, जापान और एक अन्य विदेशी कंपनी शामिल हैं। इस साझेदारी के जरिए झारखंड के युवा विदेशों में तकनीकी, हाउसकीपिंग और सुरक्षा सेवाओं में रोजगार पा सकेंगे।

सऊदी अरब की कंपनी देगी अंतरराष्ट्रीय रोजगार के मौके
सऊदी अरब की ईएफएस फैसिलिटी सर्विसेज कंपनी की प्रतिनिधि नसरीन ने जानकारी दी कि कंपनी का हेडक्वार्टर दुबई में स्थित है, लेकिन सऊदी अरब समेत 25 देशों में वे रोजगार प्रदान करती हैं। कंपनी में महिलाओं और पुरुषों दोनों को रोजगार दिया जाता है। हाउसकीपिंग और सुरक्षा सेवाओं के लिए यहां 1000 से 2000 रियाल तक की सैलरी दी जाती है, जो भारतीय मुद्रा में कई हजार रुपये के बराबर है।

ईएफएस फैसिलिटी सर्विसेज में इस समय 30,000 भारतीय युवा काम कर रहे हैं, जो विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखते हैं। अब झारखंड के युवाओं के लिए भी यह अवसर खुल गया है। सरकार द्वारा किए गए इस समझौते के तहत हर महीने कई युवाओं को विदेश में रोजगार प्राप्त होगा। खास बात यह है कि यात्रा खर्च, वीजा, टिकट और खान-पान के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

कौशल विकास योजना से बढ़ेगा रोजगार
स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि झारखंड के युवाओं को कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जा रहा है। 40 से अधिक विभिन्न ट्रेड्स में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनमें आईटीआई के छात्र भी शामिल हैं। इस योजना का लाभ उठाते हुए हजारों बच्चे रोजगार पा रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में झारखंड के शहरों और गांवों में इस योजना का प्रचार-प्रसार और अधिक किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ ले सकें।