Movie prime

झारखंड हाईकोर्ट का अहम फैसला, दिवंगत होमगार्ड के आश्रित को मिलेगी अनुकंपा नौकरी

झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट में दिवंगत होमगार्ड के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिवंगत होमगार्ड तारिणी कुमार ज्योतिषी के आश्रित के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश दिया।

साल 2014 में होमगार्ड जवान तारिणी कुमार ज्योतिषी की ड्यूटी से घर लौटते समय एक हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद उनके बेटे राकेश कुमार ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की थी, लेकिन सरकारी स्तर पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। निराश होकर राकेश कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता मनोज चौबे ने मामले की पैरवी की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद दिवंगत होमगार्ड के बेटे राकेश कुमार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आदेश दिया। इस फैसले से दिवंगत होमगार्ड के परिवार को न्याय मिला है और उन्हें एक नई आशा मिली है।