Movie prime

झारखंड हाईकोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले पर सुनवाई टली

झारखंड हाईकोर्ट में संथाल क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले की सुनवाई फिलहाल टल गई है। अदालत में अब अगली सुनवाई की नई तारीख तय की जाएगी। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, जहां अगली सुनवाई की तारीख 4 अप्रैल निर्धारित की गई है।

गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने पहले ही इस मामले की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन का आदेश दिया था, ताकि संथाल क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हो सके। हालांकि, राज्य सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार अपनी दलीलें पेश कर सकती है।