Movie prime

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, पुलिस पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई

झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साव की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब झारखंड एटीएस उसे छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से लेकर वापस आ रही थी। रास्ते में पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना क्षेत्र के बीच अन्धारी ढोढा इलाके में अमन साव के गिरोह ने पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया।

हमले के दौरान अमन साव ने एक जवान की राइफल छीन ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया, इस बीच अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे अमन साव मौके पर ही ढेर हो गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के पैर में भी गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बताते चलें कि अमन साव झारखंड में आतंक का दूसरा नाम बन चुका था। उसके खिलाफ 100 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। अकेले पलामू में ही उस पर एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के केस थे। उस पर रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट और नेशनल हाईवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में रंगदारी के लिए फायरिंग करवाने का भी आरोप था। इसके अलावा, लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र में भी उसने कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया था।

घटना की सूचना मिलते ही पलामू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस टीम वहां कैंप कर रही है ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके।