Movie prime

लातेहार: जेजेएमपी कमांडर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसही गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सुलेखा देवी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के कमांडर सत्येंद्र उरांव की पत्नी थीं। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने एक खेत में महिला का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि महिला को सीने में गोली मारी गई थी। घटनास्थल से एक चटाई और कुछ खाने-पीने का सामान भी बरामद किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक महीने से मायके में थी महिला, बच्चों से हुई थी आखिरी बातचीत
परिवार वालों के अनुसार, सुलेखा देवी लगभग एक माह पूर्व अपने मायके परसही गांव एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। उनके बच्चे ससुराल में ही थे। सोमवार रात को बच्चों ने मां से मोबाइल पर बात की और घर लौटने को कहा, लेकिन सुलेखा ने मना कर दिया। उसने कहा कि जब तक बच्चों का नामांकन नए विद्यालय में नहीं हो जाता, वह वापस नहीं आएगी।

सुलेखा के ससुर तेतरा उरांव ने बताया कि मंगलवार सुबह सुलेखा के भाई ने फोन कर हत्या की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ना तो सुलेखा उनसे बातचीत करती थी और ना ही उनका बेटा सत्येंद्र संपर्क में था। उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि सुलेखा कब घर से निकली और खेत तक कैसे पहुंची।