नाला से झामुमो प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
Oct 24, 2024, 15:30 IST
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के रवींद्र नाथ महतो ने जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। जिला परिषद कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा जमा करते वक्त रवींद्र नाथ महतो काफी उत्साहित नजर आए। उनके समर्थकों ने इस दौरान "रवींद्र नाथ महतो जिंदाबाद" के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया। गौरतलब है कि रवींद्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। नामांकन के बाद उन्होंने भरोसा जताया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी और नाला क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।