झामुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और साहिबगंज के राजमहल से सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेंब्रम का 23 अगस्त की रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नलहाटी गांव की रहने वाली कैथरीन ने साइंस से ग्रैजुएशन किया था और उनके पिता पत्थर खनन कंपनी के मालिक हैं। पांच साल पहले उनकी शादी विजय हांसदा से हुई थी।
कैथरीन हेंब्रम के असामयिक निधन की खबर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, “गहरे दुःख के साथ आप सभी को बताना चाहूँगा की हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद श्री विजय हांसदा जी की धर्मपत्नी के निधन की खबर मिली जो अत्यंत हृदय विदारक है। बेहद कम उम्र में उनका चले जाना हमारे झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं मेरे अनुज विजय एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं। मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे।”
गहरे दुःख के साथ आप सभी को बताना चाहूँगा की हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद श्री विजय हांसदा जी की धर्मपत्नी के निधन की खबर मिली जो अत्यंत हृदय विदारक है। बेहद कम उम्र में उनका चले जाना हमारे झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 23, 2024
इस कठिन समय में मेरी…