झामुमो ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम के पत्ते खोले, इन दो विधायकों को मिला टिकट
झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जहां दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन को बतौर प्रत्याशी चुना गया है, वहीं गिरिडीह से बतौर प्रत्याशी मथुरा महतो का नाम सामने आया है। विदित हो कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब तक अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं।
गौरतलब है कि, आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन होटवार जेल पहुंचे थे। मुलाकात के बाद ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई। बताते चलें कि गिरिडीह में 25 मई को वोटिंग होना है वहीं दुमका में 1 जून को। इससे यह साफ हो गया है कि हेंमंत सोरेन दुमका से चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। दुमका में अब भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के सामने नलिन सोरेन होंगे। वहीं गिरिडही की बात करे तो मथुरा महतो के सामने एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी होंगे। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।