Movie prime

शुरू हुआ झामुमो का 13वां महाधिवेशन, मुख्यमंत्री ने आदिवासी अधिकारों पर दिया ज़ोर

राजधानी रांची के खेलगांव स्थित टानाभगत इंडोर स्टेडियम में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का महाधिवेशन आरंभ हुआ। यह आयोजन संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित किया गया है और इसकी अध्यक्षता पार्टी के संरक्षक शिबू सोरेन द्वारा की गई।

महाधिवेशन के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की आदिवासी, मूलवासी, गरीब, दलित, शोषित और वंचित जनता ने वर्ष 2019 में डबल इंजन की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के हित में कार्य कर रही है और आदिवासी-मूलवासी समुदाय को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।