JSSC CGL परीक्षा विवाद: परीक्षा रद्द करने मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
JSSC CGL परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर प्रकाश कुमार नामक अभ्यर्थी ने झारखण्ड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में अभ्यर्थी ने परीक्षा रद्द करने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। प्रकाश कुमार ने दावा किया है कि परीक्षा के दौरान गंभीर धांधली हुई है और उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं। याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की है कि अगर सीबीआई जांच संभव नहीं हो, तो हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों की एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाए।
गौरतलब है कि JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को झारखंड में आयोजित की गई थी, जिसमें धांधली से बचने के लिए राज्य सरकार ने पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से दो दिनों तक एक निश्चित समय तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी थीं। अब अदालत इस परीक्षा को लेकर अंतिम निर्णय करेगी कि क्या कदम उठाया जाए।