Movie prime

JSSC माध्यमिक आचार्य परीक्षा के आवेदन की नई तिथियाँ घोषित, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि में संशोधन किया है। पहले यह प्रक्रिया 18 जून से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब अभ्यर्थी 27 जून 2025 से आवेदन कर सकेंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज, जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर, 31 जुलाई 2025 तक पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म में संशोधन की सुविधा
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी आवेदक से फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है, तो वे 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि तक संशोधन विंडो के माध्यम से सुधार कर सकते हैं। इस प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से झारखंड राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1373 आचार्य (शिक्षक) पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी पढ़ें और समय पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।