झारखंड में JTET 2024 का विज्ञापन रद्द, नए नियमों के साथ फिर होगी परीक्षा प्रक्रिया शुरू

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) 2024 के लिए जारी किए गए पुराने विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। पिछले वर्ष जुलाई और अगस्त माह में इस परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए थे, जिनमें लगभग 3.65 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। अब नियमावली में किए गए संशोधनों के बाद परीक्षा के लिए पुनः आवेदन मंगाए जाएंगे।
हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया था, उन्हें दोबारा शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा। यह निर्णय राज्य शिक्षा विभाग द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार नई नियमावली तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर जेटेट को दोबारा आयोजित किया जाएगा ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी हो सके।

अब तक सिर्फ दो बार हुई है जेटेट परीक्षा
झारखंड के गठन के बाद से अब तक जेटेट परीक्षा केवल दो बार ही आयोजित हुई है—पहली बार वर्ष 2013 में और दूसरी बार 2016 में। 2013 में जहां 68,000 उम्मीदवार सफल हुए थे, वहीं 2016 में 53,000 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। पिछले 9 वर्षों से परीक्षा नहीं होने से लाखों युवा शिक्षक बनने के अवसर से वंचित रह गए हैं।
उम्मीदवारों को आयुसीमा में बड़ी राहत
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2025 के अंतर्गत अधिकतम आयु सीमा में आठ वर्षों की विशेष छूट दी जाएगी, जो केवल एक बार के लिए मान्य होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। यह निर्णय राज्य में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने और योग्य अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है।