झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस तरलोक सिंह चौहान, राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिलाई शपथ
झारखंड उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने आज 23 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया है। राजभवन परिसर स्थित बिरसा मंडप में सुबह 10 बजे आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस विशेष अवसर पर जस्टिस चौहान के परिजन, न्यायिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां, राजनीतिक क्षेत्र के प्रमुख नेता और उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश उपस्थित रहे। समारोह के बाद राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उन्हें बधाई दी।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, राज्य सरकार के कई मंत्री और हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्तियों ने भी शपथग्रहण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गौरतलब है कि जस्टिस तरलोक सिंह चौहान का संबंध हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र से है। उन्हें पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्रन के त्रिपुरा हाईकोर्ट स्थानांतरण के पश्चात झारखंड हाईकोर्ट का 17वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
राजभवन में आयोजित शपथग्रहण के तुरंत बाद वे उच्च न्यायालय पहुंचे और अपने पद का विधिवत कार्यभार संभाला। इस अवसर के लिए समारोह स्थल को सुंदर ढंग से सजाया गया था।
जस्टिस चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला में प्राप्त की और उसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से विधि की डिग्री हासिल की। वर्ष 1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कराया और अपने वकालती जीवन की शुरुआत की।







